The first T20 match of the 3 T20 matches series between Pakistan and South Africa will be played on 11 February at Gaddafi Stadium in Lahore, Babar Azam will have a chance to make many records in T20 series, Azam if T- If you score 10 runs in 20 series, then he will become the third batsman to score the most runs in T20 International by Pakistan. Till now Babar has scored 1681 runs in 84 matches in T20 International.
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच 11 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा,बाबर आजम के पास टी-20 सीरीज में कई रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, आजम यदि टी-20 सीरीज में 10 रन बना लेते हैं तो वो पाकिस्तान की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. अबतक बाबर ने टी-20 इंटरनेशनल में 84 मैच में 1681 रन बनाए हैं, ऐसा करते ही सबसे पहले वो उमर अकमल के रिकॉ़र्ड को तोड़ेंगे. पाकिस्तान की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज के नाम है।
#PAKvsSA #T20ISeries #BabarAzam